IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा खुलासा करके फैंस को ये बता दिया है कि नागपुर टी20 में टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर कौन बैटिंग करने वाला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, SKY ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में ये खुलासा किया और साफ-साफ शब्दों में कहा कि नागपुर टी20 में भारत के लिए विकेटकीपर बैटर ईशान किशन नंबर-3 पर बल्ल्लेबाज़ी करेंगे, क्योंकि वो 07 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। वो बोले, "ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। वो विश्व कप टीम का हिस्सा है और खेलने के हकदार हैं।"
बता दें कि 27 साल के ईशान किशन की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने देश के लिए साल 2023 के नंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वो 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं।
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्ट्रियन क्लार्क।