अभिषेक शर्मा, रिंकु सिंह… , ये पांच भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे अपना पहला T20 World Cup

'अभिषेक शर्मा, रिंकु सिंह...', ये पांच भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे अपना पहला T20 World Cup

भारत ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की जर्सी पहनते नजर आएंगे।

जी हां, इस स्क्वॉड में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने हाल के समय में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है और अब उन्हें विश्व मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

1. अभिषेक शर्मा इस सूची में सबसे बड़ा नाम हैं। विस्फोटक ओपनर अभिषेक ने 2024 के बाद टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 33 मैचों में 36 की औसत और करीब 188 के स्ट्राइक रेट से 1115 रन बनाए हैं। यह उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा।

2. तिलक वर्मा भी पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 2023 में टी20 डेब्यू करने के बाद तिलक भारत के भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 49.3 की औसत और 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1183 रन बनाए हैं।

3. रिंकु सिंह के लिए यह मौका काफी खास है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में जगह न मिलने के बाद रिंकु ने दमदार वापसी की है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 35 मैचों में 42.3 की औसत और 161.8 के स्ट्राइक रेट से 550 रन दर्ज हैं। अब वह पहली बार वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे।

4. वाशिंगटन सुंदर लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप खेलने का मौका उन्हें पहली बार मिला है। टी20 इंटरनेशनल में सुंदर ने 58 मैचों में 51 विकेट लेने के साथ 254 रन भी बनाए हैं, जिससे वह टीम को हरफनमौला संतुलन देते हैं।

5. हर्षित राणा इस टीम के नए चेहरे हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक 6 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

वहीं, ईशान किशन की बात करें तो वह करीब दो साल बाद टीम इंडिया में लौटे हैं। हालांकि, वह पहले ही 2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)